Dena Bank Recruitment प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 300 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए योग्य एव इच्छुक उम्मीदवार दिनाक 09 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
bank-jobs

Dena Bank Recruitment-2017
देना बैंक दुवारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 300 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए योग्य एव इच्छुक उम्मीदवार दिनाक 09 मई 2017  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,योग्य एव इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग को अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।



विभाग का नाम:- देना बैंक (Dena Bank) 

पदों के नाम:- परीवीक्षाधीन अधिकारी 

पदों की संख्‍या:- कुल 300 पद। 

वेतनमान:- वेतनमान से सम्बन्धी जानकारी के लिए विभाग के विज्ञापन का अवलोकन करे।

शैक्षणिक योग्‍यता:-उम्‍मीदवार की शैक्षणिक योग्‍यता स्‍नातक डिग्री अथवा समकक्ष निर्धारित किया गया है।

आरक्षण:- रिक्त पदों की वर्गवार एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आयु:- आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 20 से 29 वर्ष के बीच निर्धारित किया गया है। 
( आयु एवं आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें )

आवेदन/परीक्षा शुल्क:- आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

आवेदन कैसे करें:-
इस रोजगार सूचना पर केवल ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

महत्वपूर्ण तिथि:-
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09 मई 2017 
हार्डकॉपी प्रिंट करने की अंतिम तिथि – 24 मई 2017
हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि – 30 मई 2017 से
ऑनलाईन परीक्षा तिथि – 11 जून 2016

चयन प्रक्रिया-
इस रोजगार पद पर चयन हेतु विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्‍ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। 

अधिक जानकारी:-



नोट:-
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति अवलोकन ले एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।

‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये अधिक जानकारी पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’

निवेदन:-
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप उपयोग करते हों उसमे शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment: