असिस्टेंट लाइजनिंग अधिकारी भर्ती-2017
कार्यालय आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा असिस्टेंट लाइजनिंग अधिकारी के पद की पूर्ति के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों से आवेदन मंगाया गया है। योग्य एवं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे 06 मई 2017 के पूर्व विभाग को अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
विभाग का नाम:- कार्यालय आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़
पदों के नाम:- असिस्टेंट लाइजनिंग अधिकारी
पदों की संख्या:- कुल 1 पद।
वेतनमान:- इस रोजगार सूचना पर 9300-34800/- रुपये वेतनमान के अनुसार संविदा वेतन निर्धारित किया गया है।
➤वेतनमान से सम्बन्धी जानकारी के लिए विभाग के विज्ञापन का अवलोकन करे।
शैक्षणिक योग्यता:-इस सूचना पर आवेदन करने के लिए समकक्ष पदों पर कार्य चुके रिटायर्ड कर्मचारी ही पात्र होंगे।
आरक्षण:- रिक्त पदों की वर्गवार एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आयु:- आयु एवं आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
( आयु एवं आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें )
आवेदन/परीक्षा शुल्क:- आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन कैसे करें:-
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अंतिम तिथि के पूर्व विभाग को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रेषित करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06 मई 2017
चयन प्रक्रिया-
इस रोजगार पद पर चयन हेतु विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
अधिक जानकारी:-
इन्हें भी पढ़े:- देना बैंक में 300 प्रोबेशनरी ऑफिसर की निकली भर्ती
नोट:-
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति अवलोकन ले एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये अधिक जानकारी पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन:-
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप उपयोग करते हों उसमे शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Post A Comment: