भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप ‘सी’ सिविलियन एवं मल्टी टास्किंग स्टॉफ पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। योग्य एव इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग को अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
विभाग का नाम:- भारतीय वायु सेना
पदों के नाम:- ➤ग्रुप ‘सी’ सिविलियन ➤मल्टी टास्किंग स्टॉफ
पदों की संख्या:-
➤IAF HQ Maintenance Command – 174 पद।
➤IAF HQ Western Air Command – 110 पद।
➤IAF HQ Central Air Command – 07 पद।
वेतनमान:- इस रोजगार सूचना पर 5200-20200/- रूपये का वेतनमान निर्धारित किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता:- 10वीं/12वीं/आईटीआई/स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता।
आरक्षण:- रिक्त पदों की वर्गवार एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आयु:- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित किया गया है।
आवेदन/परीक्षा शुल्क:- आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन कैसे करें:-
इस रोजगार सूचना पर केवल ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की अंतिम तिथि
➤IAF HQ Maintenance Command – 174 पद – 11 जून 2017
➤IAF HQ Western Air Command – 110 पद – 28 मई 2017
➤IAF HQ Central Air Command – 07 पद – 21 मई 2017
चयन प्रक्रिया-
इस रोजगार पद पर चयन हेतु विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
अधिक जानकारी:- विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म
➤IAF HQ Central Air Command – CLICK HERE
➤IAF HQ Western Air Command – CLICK HERE
➤IAF HQ Maintenance Command – CLICK HERE
नोट:-
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति अवलोकन ले एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये अधिक जानकारी पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन:-
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप उपयोग करते हों उसमे शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Post A Comment: