Huawei ने लांच किया 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ शानदार स्मार्टफोन
चीन की मोबाईल निर्माता कंपनी Huawei ने अपना वाई सीरीज के नया 4जी स्मार्टफोन वाई 6 को लांच कर दिया है। Huawei ने इस स्मार्टफोन को व्हाइट गोल्ड और ग्रे कलर मे ग्राहको के लिए जल्द ही उपलब्ध करने वाले है। आपको बातदे कि इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे मे Huawei कंपनी द्वारा अभी तक कोई जानकारी शेयर नही किया है।
Huawei वाई6 की क्या होगी फीचर्स
इस स्मार्टफोन की फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन 720x1280 पिक्सल है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन मे 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन मे 1.4 गीगाहर्टज क्वाड कोर मिडियाटेक एमटी 6737 टी प्रोसेसर दिया गया है जो स्मार्टफोन फोन की स्पीड बढाने मे सहयोग प्रदान करते है। इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 13 मेगापिक्सल की रियर कैमरा एवं 5 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी पिकअप को बढाने के लिए 3000 एमएएच की पावर बैटरी दिया गया है।
Huawei वाई 6 की स्पेसिफिकेशन जाने
➦डिस्प्ले- 5 इंच
➦रैम- 2 जीबी
➦रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल
➦सेल्फी कैमरा- 5 मेगापिक्सल
➦रेज्यूलेशन- 720x280 पिक्सल
➦स्टोरेज- 16 जीबी इनबिल्ट
➦प्रोसेसर- 1.4 गीगाहर्टज क्वाड कोर मिडियाटेक एमटी 6737 टी प्रोसेसर
➦बैटरी- 3000 एमएएच
Post A Comment: