एक बार एक पागल बिना सुलगाई बीडी पी रहा था
दूसरा पागल : भाई बीडी से धुआं नहीं निकल रहा ?
.
.
पहला पागल : कर दी ना पागलों वाली बात
.
अरे यार यह *BS-4* बीड़ी है ! नो पोल्युशन ।
गली से एक भिखारी गुज़र रहा था,गली से एक भिखारी गुज़र रहा था,
एक घर का दरवाज़ा खुला था और अंदर एक बुढ़िया बैठी थी। उसे देख भिखारी बोला,
खाने के लिए रोटी दे दो, अम्मा।बुढ़िया: रोटी तो अभी बनी नहीं है, बाद में आना।
भिखारी: ठीक है ये लो मेरा मोबाइल नंबर जब बन जाये तो मिस कॉल मार देना।
ये सुन बुढ़िया के होश उड़ गए पर वो कहाँ कम थी बोली, मिस कॉल क्या करनी, जब बन जाएगी तो WhatsApp पे डाल दूंगी। वहीँ से डाउनलोड करके खा लेना।"ये सुनकर भिखारी बेहोश हो गयI.
लड़की : “पापा ने हमारी शादी के लिए एक शर्त रखी है।”लड़की : “पापा ने हमारी शादी के लिए एक शर्त रखी है।”
लड़का : “क्या?”
लड़की : “तुम्हे कांग्रेस पार्टी का टिकट लेकर चुनाव जीतकर दिखाना होगा”
लड़का : “अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना बहन
Wife : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी
Wife : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे..अब बिलकुल मच्छर नही हैं..एसा क्यों?
Husband : हमरी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है...हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।
इन्हें भी पढ़े:- Hindi jokes एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी
Post A Comment: